न्यूजीलैंड : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में दो हमलावरों ने दो मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग कर 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. न्‍यूजीलैंड के पुलिस कमिश्‍नर माइक बुश ने कहा कि पुलिस हमलावर पर काबू पाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है लेकिन हालात अभी भी गंभीर हैं. वही न्यूजीलैंड लोकल मीडिया ने इस हमले में 27 लोगों के मारे जाने की बात कह रही है.

वहीं इस मस्जिद में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी भी मौजूद थे जो जुम्मे नमाज अदा करने के लिए गए थे लेकिन वह अभी मस्जिद में अंदर नहीं गए थे. क्रिकेटर तमीम इकबाल ने ट्वीट किया , हमलावरों से पूरी टीम सुरक्षित है और हमारे लिए यह एक बुरा अनुभव रहा हमारे लिए प्रार्थना करें.

न्यूजीलैंड के पीएम ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. आपको बताते चले कि न्यूजीलैंड काफी शांत जगह है और वहां आतंकी हमले या धमाके की खबर नहीं के बराबर आती है. आसपास कि लोग काफी दहशत में है.