जम्मू : अमरनाथ यात्रा शुरू होने की तारीख का फैसला राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में राजभवन में हुई . श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) एसएएसबी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, यात्रा की तारीख और अवधि का फैसला श्री श्री रविशंकर कमेटी की सलाह के आधार पर लिया गया है.

बोर्ड ने कहा की तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा की अवधि एक जुलाई (मासिक शिवरात्रि) से 15 अगस्त (श्रावण पूर्णिमा/रक्षा बंधन) तक चलेगा. 46 दिन तक चलने वाली इस धार्मिक यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को पंजीकरण कराना होगा.इस बार प्रतिदिन सीमति संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है.