इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अपने जमीन पर पल रहे आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और उसकी सहायक संस्था फलाह-ए-इंसानियत पर पाकिस्तान की एंटी आतंकवाद एक्ट 1997 के अनुसार बैन लगा दिया है। जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद है।
हाल ही में पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा कमिटी की बैठक में फलाह-ए-इंसानियत जमात-उद-दावा की चैरिटी शाखा फलाह-ए-इंसानियत पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था। लेकिन अब पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर बैन लगा दिया है। इसे भारत और अंतर्राष्ट्रीय दबावों की वजह से माना जा रहा है।