नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में छह महीनों का राज्यपाल शासन पूरा हो गया। राज्यपाल शासन के छह महीने पूरे होने के तुरंत बाद आज मध्यरात्रि से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू हो जायेगा। राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने की थी। राज्यपाल की सिफारिश को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मान्यता दी गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दे दी। 20 दिसंबर से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर की विधायिका की शक्तियां राष्ट्रपति के पास आ जायेगी।

18 जून 2018 को भाजपा-पीडीपी की गठबंधन सरकार से भाजपा ने अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसकी वजह से सरकार टूट गई थी। जम्मू-कश्मीर संविधान के अनुसार 19 जून, 2018 को नियमानुसार राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर में 22 वर्षों बाद राष्ट्रपति शासन लगाया जा रहा है। इससे पूर्व वर्ष 1986 में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।