पटना : कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि राज्य में सीबीएसई की परीक्षा जारी रहेगी। इसके अलावा स्कूलों में बाकी परीक्षाएं रोकने का आग्रह किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हाई लेवल बैठक बुलाई जिसमें कई अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे। जिसमे कोरोना को लेकर कई अहम फ़ैसले लिए गए।


मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर फैसलों के बारे में बताया। दीपक कुमार ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल और कॉलेज, कोचिंग संस्थान 31 मार्च तक बंद रखने का फ़ैसला लिया गया है. मिड डे मील का पैसा डीएनटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता के खाते में ट्रांसफर होंगे। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद होंगे।
राज्यभर के सभी सिनेमा हॉल, पार्क, पटना ज़ू को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। और राज्य मे जितने भी स्पोर्ट्स, कल्चरल फेस्टिवल पर यथासंभव रोक लगाने का फ़ैसला लिया गया है। साथ ही 21-22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।