साउथम्पटन : भारत ने बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन 5 मैचों की सीरीज को 3-1 से गंवा दिया है। पहले से मुश्किल नजर आ रही पिच पर कप्तान कोहली और आजिंक्य रहाणे को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाजों ने आज प्रशंसकों को निराश किया। भारत जीत का पीछा करते हुए 184 रन पर ऑल आउट हो गया। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ढाहने में मोइन अली की फिरकी ने मदद किया। मोइन अली ने इस पारी में 4 विकेट लिया। भारत की सबसे मजबूत जोड़ी कोहली और रहाणे के विकेट को अली ने ही लिया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को भा शून्य पर आउट कर दिया। ऋषभ पंत ने 18 रन बनाये। अंतिम में अश्विन ने पारी को संभालने की कोशिश की पर उनका साथ अन्य कोई भी बल्लेबाज नहीं निभा पाया। भारत के तीन बल्लेबाज तो 0 पर ही आउट हो गए।

इंग्लैंड ने पिच का फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया। कप्तान कोहली और उप-कप्तान रहाणे ने ऐसी पिच पर भी अपना प्रदर्शन कर दिखाया। कोहली ने 58 और रहाणे ने 51 रन बनाया। पहले इंनिग में मैच को बचाने वाले पुजारा ने 17 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से दोनों पारियों में मोइन अली ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्हें पहली इनिंग में भी 5 विकेट हासिल हुए थे, दूसरी पारी में भी उन्होंने 4 विकेट लिया। वहीं एंडरसन और सैम कुर्रन को 2-2विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 1 विकेट लिया।