महिला स्क्वैश टीम ने भी जीता सिल्वर
भारत : स्वर्ण रजत कांस्य कुल
15 24 29 68
जकार्ता : भारत ने 18वें एशियन गेम्स के 14वें दिन अपने पदकों में गोल्ड और सिल्वर पाकर इजाफा कर लिया है। आज के हीरो बॉक्सर अमित पंघल हैं जिन्होंने 49 किग्रा के बॉक्सिंग मैच में वर्ल्ड के मौजूदा बॉक्सिंग चैपियन हसनबॉय को हरा दिया। इस बॉॅक्सर ने 2016 के ओलंपिक में गोल्ड जीता था। अमित ने हसनबॉय को अपने पंचों से एशियन गेम्स में गोल्ड से दूर कर दिया।
अमित के साथ गोल्ड पाने वाले आज के खिलाड़ियों में शिवनाथ सरकार और प्रणववर्धन हैं। इनकी जोड़ी ने ब्रिज में भारत के लिए सोना जीता है। वहीं महिलाओं की टीम स्कवैश के फाइनल में हांग-कांग से हार गई, पर भारतीय महिला स्कवैश टीम को रजत पदक प्राप्त हुआ है।
उनकी सफलता पर बॉक्सर वीजेंद्र सिंह और खेलमत्री राजवर्द्धन सिंह राठौड़ ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने देश के लिए इसे गर्व की बात बताया है। खेल मंत्री ने अपने ट्वीटर अकांउट पर अमित और ब्रिज के जोड़ी के साथ खिलाड़ियों की फोटो भी पोस्ट किया है, साथ ही महिला स्क्वैश टीम को भी बधाई दिया।
इस बार के टूर्नामेंट में अभी तक पदकों की संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है। एशियन गेम्स के इतिहास में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।