भारतीय टीम 2-2 की बराबरी करने उतरेगी

साउथम्पटन : आज से भारत-इंग्लैंड के बीच बाउल स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जायेगा। इस मैदान पर अब तक मात्र 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं। दोनों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। पहले टेस्ट में उसने श्रीलंका को हराया था, तो दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ही हार का सामना करना पड़ा था। इस मैदान पर यह तीसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा।

शानदार फार्म को दोहराना चाहेगी भारतीय टीम

पिछले टेस्ट में भारत ने शानदार वापसी की थी। उस फार्म को टीम इंडिया यहां भी दोहराना चाहेगी। इसलिए बिना बदलाव के वह मैदान पर उतर सकती है। हालांकि अश्विन की फिटनेस अभी भी संदेहास्पद बताया जा रहा है। जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद भारत की गेंदबाजी और भी मजबूत हुई है।

ऊपरी क्रम का ना चलना हैं इंग्लैंड की परेशानी

वहीं इंग्लैंड की चिंता उसके ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का नहीं चलना है। सलामी बल्लेबाजों ने अब तक के तीन टेस्ट मैचों की छः पारियों में सैंचुरी की पार्टनर्शिप नहीं निभाई है। साथ ही भारतीय गेंदबाजी खेमे की ताकत भी उनके लिए परेशानी पैदा कर सकती है। बुमराह के साथ शमी घातक गेंदबाजी कर रहे हैं।