अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जपान के पीएम शिंजोआबे को जूते में परोसे गए डिनर वाली तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। देश विदेश के लोग अपने विवेक के आधार पर इस वायरल हो रही तस्वीर को लेकर भिन्न-भिन्नरुप से टिपंणी दे रहे हैं। दरअसल, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे इजरायरल के पीएम बेंजामिन नेत्यन्याहू के आवास पर सोमवार को डिनर कर रहे थे। उस डिनर में शिंजो आबे को जूतों में डिनर परोसा गया। जिसके बाद जापानी पीएम आबे की जमकर किरकिरी हो रही है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जिन जूतों में डिनर परोसा गया वे किसी चोकलेट धातू के बताए जा रहे हैं। इजरायल के मशहूर शेफ मोशे सेगेव ने डिनर के अंत में डेज़र्ट के रूप में चुनिंदा चॉकेलट धातु के बने ‘जूते’ में रखकर पेश किया। मोशे पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के निजी शेफ भी हैं। अब इस मामले को लेकर हंगामा हो रहा है।
जापानी पीएम शिंजो आबे को इजरायल में जूतों में क्यों परोसा गया डिनर?https://t.co/scJuJxYELY pic.twitter.com/eRXYnlrjBh
— News over the world (@newsoverthewor2) 8 May 2018