अनुज अवस्थी, बेंगलुरु: कर्नाटक में सियासी दलों के बीच लगातार चुनावी जंग जारी है। इस चुनावी जंग में किसी भी राजनैतिक दल का कोई भी नेता एक कदम भी पीछे नहीं रहने चाहता। हर तरफ जुवानी जंग से लेकर अलग-अगल किस्म के हतकंडे अपनाए जा रहे हैं।

इसी बीच कर्नाटक में हो रही चुनावी पारी के मद्देनजर कांग्रेस ने नई राजनैतिक विसात बिछा दी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक  के सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी, पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानी का लीगल नोटिस जारी कर दिया है। कर्नाटक के मौजूदा सीएम सिद्धारमैया का कहना है कि उन लोगों ने ‘जानबूझकर व बुरी मंशा से उनके खिलाफ गलत और अपमानजनक बयान’ दिया और उन पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप भी लगाए हैं।

आपको बताते चलें कि पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक में रेलियों के दौरान कांग्रेस और कर्नाटक के सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस की C की तुलना करप्शन की C के साथ भी की थी।