अनुज अवस्थी, जोधपुर: रेप के आरोपी आसाराम को लेकर जोधपुर की विशेष अदालत ने मामले की सुनवाई करके हुए आसाराम समेत तीन लोगों को दोषी करार दिया है। खबरों के मुताबिक आसाराम समेत तीनों आरोपियों को आज ही सजा का ऐलान किया जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि एक लंबे समय से आसाराम के रेप के आरोपी के तौर पर जोधपुर जेल में बंद हैं।
आसाराम पर कई उन लड़कियों तथा उनके परिवारों पर रेप के आरोप लगाए हैं जो खुद आसाराम के आश्रम पर जाया करती थी। उनका आरोप है कि आरोपी आसाराम ने उन्हें अंधेरे में रखकर यानि कि झूंठ के नाम पर उनके साथ इस तरीके के घिनोनें काम किए हैं। बहराल, आज जोधपुर की विशेष अदालत ने आसाराम समते तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है।
वहीं आपको बता दें कि आसाराम के वकीलों ने उसकी ज्यादा उम्र का हवाला देते हुए अदालत से सजा में कुछ रियायत बरतने की अपील की है। अब गौरतलब होगा कि अदालत इन्हें कितने साल की सजा का ऐलान करती है, या फिर आसाराम की उम्र को देखते हुए कुछ रियायत बरतती है।