दिल्ली: यूजीसी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया बदलाव करते हुये न्यूनतम योग्यता से जुड़े नये नियम बनाने की तैयारी में है और इस मसौदे को जल्द ही नये शैक्षणिक सत्र से पहले ही लागू करने लक्ष्य है ।

आपको बता दें कि दुनिया के शीर्ष 500 की सूची में रहे किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान से अगर किसी ने पीएचडी की है तो उसको सहायक प्राध्यापक बनने के लिये नेट की परीक्षा पास करने की आवश्यकता नीं पड़ेगी। लाभार्थी अपनी पीएचडी के आधार पर ही इस पद के लिये योग्य माना जायेगा ।

आपको बता दें कि शिक्षकों की भर्ती के लिये यूजीसी न्यूनतम योग्यतासे जुड़े नये नियम बनाने के लिये सभी जुड़े पक्षों से बात करेगा । कहा जा रहा है कि इसको नये सत्र से पहले ही लागु करने कि तैयारी है।
आपको बता दें कि जालकारों का मानना है कि अगर ऐसे नियम बनते हैं तो इससे लाभार्थियों को ज्यादा लाभ पहुंचने की उम्मीद है।