पटना : बिहार के बेगूसराय से सांसद गिर‍िराज ने कहा, ‘नागरिकता संशोधन कानून पर अपने उसी पुराने अंदाज में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून में नागरिकता देने का प्रावधान है, लेने का नहीं…ये लोग गजवा-ए-हिंद के समर्थक जो केरल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी या अन्य जगह पर उपद्रव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग गजवा-ए-हिंद के समर्थक हो सकते हैं, हिंदुस्तान के नहीं।’ केरल और एएमयू में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर प्रदर्शन जारी है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि एनआरसी को बिहार और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. गिरिराज सिंह की यह मांग ऐसे समय में आई है जब नागरिकता संशोधन कानून पर जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पार्टी से इस्तीफा देने तक की पेशकश कर दिया था. मगर नीतीश कुमार ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया. साथ ही सीएम नीतीश ने प्रशांत को भरोसा दिलाया कि राज्य में NRC लागू नहीं होगा. ऐसे में गिर‍िराज सिंह की बिहार में एनआरसी लागू किए जाने की मांग से राज्य की राजनीति गरमा सकती है.