ज्वलंत ख़बर : अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद अगले एक महीने के अंदर फैसला आने की उम्मीद है. अयोध्या सुप्रीम कोर्ट के आगामी फैसले को देखते हुए जिला में धारा 144 लागू कर दी गई है. अयोध्या के जिलाधिकारी (डीएम) अनुज कुमार झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू करने की घोषणा की गई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि निषेधाज्ञा लागू किए जाने का जिले में होने वाले दीपावली महोत्सव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

आपको बताते चले कि अयोध्या विवाद मामले की इस महीने की 18 तारीख तक सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सभी पक्षों से अपील की थी कि वे जल्द सुनवाई पूरी करने में मदद करें, जिसके बाद 4 हफ्ते में फैसला आने की उम्मीद जताई गई है. माना जा रहा है कि आगामी 17 नवंबर को सीजेआई रंजन गोगोई के रिटायरमेंट से पहले सुप्रीम कोर्ट अयोध्या विवाद पर फैसला सुना देगा. अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा के मुताबिक, अयोध्या विवाद पर फैसला आने को लेकर भी एहतियातन जिले में धारा 144 लागू करने का फैसला किया गया है.