दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि मिड डे मील में बच्चों को हफ्ते में एक दिन ही अंडा क्यों दिया जा रहा है, जबकि 5 दिन अंडा दूध देने का आदेश दिया गया है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से 4 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजीव खन्ना की बैठक ने मामले की सुनवाई की. कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए मिड डे मील में बच्चों को हफ्ते में 1 दिन ही अंडे देने पर जवाब मांगा. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते का समय दिया है.

वही पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सूखा प्रभावित इलाकों में 5 दिन या कम से कम 3 दिन दूध, अंडा या कोई ओर पोषक तत्व देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था, कोर्ट में एक ngo दुवारा याचिका दायर की गई थी याचिका में लिखा था सरकार के द्वारा मिड डे मिल पर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है.