सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा करते हुए सूरत में मेक इन इंडिया के तहत बने K-9 Vajra tank को आज सेना को सौंप दिया है. K-9 Vajra tank प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी योजना में से एक थी. जिसे ‘मेक इन इंडिया’ के तहत सूरत में L&T प्लांट में बनाया गया. इसे ट्यूनिंग टेस्ट के लिए सेना के पास भेजा गया था जहाँ इसने टेस्ट पास किया. और आज प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में ये हमेशा के लिए युद्धक बेड़े में शामिल कर लिया गया.

आपको बताते चले कि हजीरा स्थित L&T प्लांट एक निजी कंपनी है, मगर मेक इन इंडिया के तहत 2018 में इसे ही ऑर्डर दिया गया था. इस ऑर्डर के तहत 100 टैंक तैयार किए जाने हैं. L&T ने 2017 में भारतीय सेना को K-9 Vajra tank 155 मिलिमीटर ‘ट्रैक्ड सेल्फ प्रोपेल्ड तोप प्रणालियों की 100 इकाइयों की आपूर्ति करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया था. कंपनी ने इन तोपों के निर्माण के लिए सूरत से करीब 30 किलोमीटर दूर अपने हजीरा स्थित केंद्र में आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स स्थापित किया. यह आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स देश के निजी क्षेत्र के दायरे में आने वाला पहला ऐसा केंद्र है.