लाडर्स के मैदान पर पिछले डेढ़ दिनों से बारिश ने खेल रोक रखा था। बारिश समाप्त होने के बाद जब इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया अपनी रणनीति के तहत जोश ओ खरोश से मैदान पर उतरी, परंतु वह अपनी ताजगी को ज्यादा वक्त तक बरकरार नहीं रख पाये और जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी के सामने मुरली टिक नहीं पाये और उन्होंने अपना विकेट खो दिया। मुरली शून्य पर आउट हो गये, उनके जाने के बाद के एल राहुल भी जेम्स एंडरसन की गेंद पर पीछे कैच लपका बैठे। आगे जब चेतेश्वर पुजारा ने संभलकर खेलना शुरू किया तभी एक गेंद पर आपसी तालमेल की कमी के कारण कप्तान कोहली का विकेट बचाने के लिए उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इस तरह भारत 15 रन तीन विकेट पर खेल रही थी कि फिर बारिश शुरू हो गई। भारतीय खेमे ने थोड़ी राहत की सांस ली। बारिश खत्म होने के बाद जब खेल शुरू हुआ तब भारतीय टीम की पोल खुलने लगी, सभी खिलाड़ी आया राम गया राम की तर्ज पर खेलने लगे, कोई भी जेम्स एंडरसन, ब्रॉड, सैम कुरन का सामना नहीं कर पाये और 35.2 ओवर में 107 के रन पर ठीम इंडिया ऑल आउट हो गई। सबसे अधिक 29 रन आर, अश्विन ने बनाया, कप्तान कोहली रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे, उन्होंने 23 रन की पारी खेली। आपको बताते चलें कि लाडर्स के मैदान पर यह स्कोर सबसे कम वाला स्कोर नहीं है, इससे पूर्व 1974 में भारतीय टीम 47 रन पर ऑल आउट हो चुकी है।

एंडरसेन की स्विंग में उड़ी टीम इंडिया
जेम्स एंडरसेन अभी दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं। एक तो यह आंकड़ा ऊपर से बारिश के कारण अपने मनोकूल विकेट मिलना सोने पर सुहागा जैसा रहा, उन्होंने आज साबित कर दिया कि वे स्विंग के किंग है। उन्होंने पहले मुरली विजय को तंग किया और फिर उन्हें शून्य पर बोल्ड भी कर दिया। उसके बाद तो के एल राहुल, रहाणे, कुलदीप यादव, इंशात शर्मा को आउट कर कुल 5 विकटें हासिल की, साथ ही साथ उन्होंने अन्य भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान भी किया। हालांकि उनका साथ टीम के अन्य तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड और सैम कुरन बखूबी दिया, ब्रॉड ने 2 विकेट, क्रिस वोक्स ने 2 विकेट और सैम कुरन ने 1 विकेट हासिल किया।