अनुज अवस्थी, कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में एक दिल दहला देने वाले ट्रेन ऐक्सीडेंट की खबर सामेने आई है। कुशीनगर में एक स्कूली बच्चों से भरा एक वैंन को ट्रेन ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से वैन चलाक समेत 13 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं 5 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दरअसल, ये हादसा तब हुआ जब ये स्कूल वैन मानव रहित रेलवे क्राॅसिंग पार कर रही थी। बताया जा रहा है कि वैन डॅाइवर ने कानों में ईयर फोन लगा रखा था जिसकी वजह से उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। और ये हादसा हो गया।
यूपी के कुशी नगर में वैन को ट्रेन ने मारी टक्कर 13 लोगों की मौत 5 धायल। pic.twitter.com/l6OMljt6tb
— News over the world (@newsoverthewor2) 26 April 2018
बहराल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और रेल मंत्रालय ने मरने वालों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। जिसके बाद सीएम योगी घायल बच्चों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। हमें समझना होगा कि इस तरीके की घटनाएं देश में बड़ती चली जा रहीं है। इस घटना से सबक लेते हुए गाड़ी चलाते समय हमें ईयर फोन जैसे उपकरणों का उपयोग करने से बचना चाहिये।
कुशीनगर हादसा: योगी आदित्यनाथ ने की घायलों से मुलाकात https://t.co/SMRKSsLCUL#Kushi_Nagar_accident #Chief_Minister_Yogi_Adityanath #hospital #AttitudeDikha #Kushinagar #KarnatakaTrustsModi #ThursdayThoughts #injured #PuneFeelsLikeHome #VijaySethupathiWithSuperstar #Deshbandhu pic.twitter.com/AWHNIGfLOa
— Deshbandhu (@Deshbandhunews) 26 April 2018