प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दरम्यान फिलिस्तीन के बाद अबू-धाबी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने दुबई के ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस बात के लिए गर्व करता है कि खाड़ी के देशों में 30 लाख से अधिक भारतीय समुदाय के लोग यहां की विकास यात्रा में भागीदार हुए है। मोदी ने आगे कहा कि पूरा संसार कह रहा कि 21वीं सदी एशिया का सदी होगी लेकिन केवल बैठे रहने से यह सदी हमारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चार साल में देश का आत्मविश्वास बढ़ा है और हम और भी ऊपर जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी लागू करते ही गरीब आदमी को समझ में आ गया लेकिन जिसकी नींद उड़ी उसे होश नहीं आया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी सही दिशा में और एक बेहद ही मजबूत कदम साबित हुआ है।
Delighted to meet my friend, HH Mohamed bin Zayed Al Nahyan. We had extensive deliberations on boosting India-UAE cooperation and how this can benefit our nations as well as the whole world. @MohamedBinZayed pic.twitter.com/phFvXtgYkT
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2018
पीएम मोदी ने ओपेरा हाउस में हूंकार भरते हुऐ जोश के साथ कहा कि सात साल से जीएसटी होगा या नहीं इस पर चर्चा होती थी लेकिन मेने जीएसटी को लागू कर के असंभव को संभव बनाया है। और इसका जिक्र करते हुए बेहद ही खुशी हो रही है। जीएसटी पर लोगों की स्वीकृति बढ़ रही है और देश बदल रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी लागू करते ही गरीब आदमी को समझ में आ गया लेकिन लेकिन काला बजारी करने वाले लोगों के होश उड़ गये । काला बजारी करने वाले लोग अब तक होश में नहीं आ पाए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी के वॉर मेमोरियल में वहात-अल-करमा पहुंचकर वहां पर यूएई के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।