पटना एम्स में भर्ती वीरेंद्र शाह ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. वीरेंद्र शाह का शव कोरोना वार्ड के बाथरूम में शव गमछे से लटका हुआ मिला. वीरेंद्र शाह सीवान के रहने वाले थे जिनकी उम्र 68 थी. पिछले ही दिनों 7 अक्टूबर को वह अस्पताल में भर्ती हुए थे.

डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस सुबह 10 बजे बाथरू​​​म की छत से शव बरामद किया. पुलिस एम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों से बात कर रही है. डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण के कारण मरीज अवसाद में था, हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बिहार में अब तक 6 कोरोना मरीजों ने सुसाइड किया है जिसमे पटना एम्स में अब तक तीन मरीज बाथरुम में फंदे से लटकर जान दे चुके हैं जबकि एक मरीज हाजीपुर में सुसाइड किया था और दो मरीजो ने पटना मेडिकल कॉलेज में.

सुसाइड के मामलों को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण से अवसाद में जाने के कारण घटना होती है. संक्रमित मरीजों को आत्मबल मजबूत करना चाहिए, परिवार वालों को भी मरीजों का आत्मबल बढ़ाने के लिए हमेशा बातचीत करते रहना चाहिए.