बिहार के 16 जिले अबतक कोरोना की जद में आए
पटना। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक से लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बुधवार को शाम तक 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या 141 हो गई है। कोरोना ने बुधवार को पूर्वी चंपारण और बांका में एंट्री भी की है, जबकि भागलपुर में दायरा बढ़ गया। इसके साथ ही बिहार के 16 जिले अबतक कोरोना की जद में आ गए हैं।
चिंता की बात ये है कि बिहार की राजधानी पटना में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं, बुधवार जांच रिपोर्ट के मुताबिक पांच और कोरोना पॉजिटिव के नए केस पाए गए हैं जो सभी पटना जिले के हैं. इनमें से तीन पुरुष पटना के खाजपुरा इलाके के हैं तो वहीं एक पुरुष वो पटना के जगदेवपथ का है जबकि एक पुरुष सालिमपुर का है। इससे पहले पटना के खाजपुरा इलाके से तीन मरीज और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.
इसके साथ ही बिहारशरीफ की एक 26 साल की महिला और पूर्वी चंपारण का एक 25 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
पटना के खाजपुरा में आज जो आठ पीड़ित मिले है, उनमें से छह उसी महिला के परिवार के और आसपास के हैं। जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव मिली महिला मरीज के घर से 300 मीटर की दूरी पर ही ज्यादातर नए मरीजों का घर है।
पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा प्रखंड के गवंद्री गांव का 25 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। युवक चार दिन पहले अपने फुफेरे भाई व एक ग्रामीण के साथ मुंबई से शिवहर जिले के गढ़वा गांव पहुंचा था। तीनों को यहीं पर क्वारंटाइन कर दिया गया था। युवक को स्क्रीनिंग और इलाज के बाद घर भेज दिया गया था। जब बीमारी बढ़ी तो युुुुवक इलाज के लिए पटना गया। वहीं जांच में वह कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। इसकी सूचना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही बांका में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। बांका के अमरपुर प्रखंड के 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इसके साथ ही भागलपुर में चार नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें तीन पुरुष व एक महिला हैं। तीनों पुरुष जहां भागलपुर के हैं, वहीं एक महिला नवगछिया की है। भागलपुर में अचानक चार मरीजों के मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है।
राजधानी पटना में अब तक कोरोना के कुल 11 मामले सामने आए हैं जबकि नालंदा में कोरोना के 29 मामले सामने आए हैं। इस तरह नालंदा अब सीवान के बराबर जा पहुंचा है। दोनों जिलों में सबसे ज्यादा 29-29 कोरोना के मामले सामने आए है। बुधवार को कोरोना महामारी ने मोतिहारी को भी अपनी चपेट में ले लिया है इसके साथ ही बिहार के 16 जिले अबतक कोरोना की जद में आ गए हैं।