प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील किया था कि वो 5 अप्रैल को रात को 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद करके घर के दरवाज़े पर या बालकनी में मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल फ़्लैशलाइट जलाएं. “इस संकट से अंधकार और अनिश्चितता जो पैदा हुई है उससे उजाले की ओर बढ़ना है. इसे पराजित करने के लिए प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है इसलिए इस रविवार को 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है.”

आज नीतीश कुमार ने भी बिहारवासियों से कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वन पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी लोग घरों की बतियां बंद कर दरवाजे या बालकोनी में 9 मिनट तक दीप, मोमबती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता प्रदर्शित करें. इससे हमारी ढृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत होगी. और हमारा आत्मबल बढ़ेगा.