रांची : झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीया जलाने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोरोना से लड़ने के लिए मेडिकल उपकरण और वेंटिलेशन की जरूरत है. डॉक्टर, नर्स को इलाज के समय कई जरूरी उपकरणों की आवश्यकता है. जिसपर प्रधानमत्री चुप है. और ऐसे समय मे भी मोदी जी राजनीतिक हथकंडा अपनाते हुए दीया जलाने की बात कर रहे हैं. दीया जलाने से कोरोना को यदि मात दिया जा सकेगा तो पूरी दुनिया मोदी जी का अनुकरण करेगी. यहां लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है, खाने-पीने के लाले पड़े हैं, इस समय ऐसा करना राजनीति से प्रेरित लगता है.
पूर्व में पूरे देशवासियों ने एक साथ पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मियों के नाम ताली, घंटी बजाकर हौसला अफजाई की थी. और अपनी एकजुटता प्रदर्शित की थी. बार-बार इस तरीके से करना कहीं न कहीं असल मुद्दे से लोगों को भटकाने जैसा मामला बनता जा रहा है. आज झारखण्ड समेत पूरे देश में आर्थिक सहायता की जरूरत है ऐसे में इस तरह का एलान राजनीति से प्रेरित है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री कोरोना को लेकर 9 मिनट क्यों 9 घण्टे या लगातार नौ दिन तक पूरे देश मे विद्युत आपूर्ति बंद कर दें तब शायद बात बनेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास जरूरी उपकरणों, मास्क, कोरोना मेडिकल किट, वेंटीलेटर की आवश्यकता है. कोरोना पर राजनीति न करें.