नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है और साथ ही पूरे देश में अफवाहों का बाजार गर्म है। अफवाहों पर सरकार चुप है. दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा भी मौजूद थे . ऐसा माना जा रहा है की मीटिंग कश्मीर मुद्दों पर ही केंद्रित थी.

सरकार ने कुछ दिन पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रियों, पर्यटकों और वहा के कॉलेजो में पढ़ने वाले को तत्काल कश्मीर से लौटने की एडवाइजरी किया था, तब से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वही पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अंदेशा जता चुकी हैं कि केंद्र सरकार राज्य में कुछ ‘बड़ा’ प्लान कर रही है। हालांकि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसे केवल सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदम बताया था।