पढ़ाई में मन नहीं लगता तो करें ये आसान उपाय:
चंद्रमा देवता मन का कारक है अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा बलहीन होता है ऐसी स्थिति में पढ़ाई में मन नहीं लगता या चंद्रमा पर किसी बुरे ग्रह का प्रभाव रहता है इस कारण से बुरे कामों में मन लगता है अच्छे कामों में नहीं किसी ज्योतिषी से आप अपनी कुंडली दिखाकर कुंडली के अनुसार रत्न धारण करें जिससे आप का पढ़ाई में मन लगे और अगर आपकी कुंडली नहीं है पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो यह सरल उपाय करें–
उपाय-
सोमवार के दिन रोज शिव मंदिर जाएं वहां शिव जी पर जल चढ़ाएं और कपूर से आरती करें अथवा कपूर जलाएं और शिव जी तथा शिव जी के मस्तक पर सुशोभित चंद्रदेव से प्रार्थना करें कि हे चंद्रदेव हमारी बुद्धि अच्छे कार्यों की ओर विकसित करें।
-किसी ब्राह्मण को श्वेत वस्त्र दान करें।
-सफेद चावल की खीर बनवाकर गरीबों में वितरण करवाएं ऐसा करने से चंद्रदेव जो मन का कारक हैं आपका पढ़ाई में मन लगाएंगे।
-किसी मंदिर में या किसी ब्राह्मण को शंख दान करें।