दिल्ली : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण, 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे थम गया. साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए भी प्रचार का शोर समाप्त हो गया.

नौ राज्यों की 71 सीटों के साथ ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होना है. चौथे चरण में 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. एक लाख 40 हजार 849 मतदान केंद्रों पर 12,79,58,477 मतदाता वोट डालेंगे. जिनमे 6,73,22,777 पुरुष, 6,06,31,574 महिला और 4,126 किन्नर हैं.

चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, ओडिशा और मध्य प्रदेश की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान होगा. देश भर में सबसे हॉट सीट बन चूका बेगुसराय में भी वोटिंग कल यानि सोमवार को होगी.