पटना: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव गुरुवार को उत्तरी बिहार के दरभंगा में बेरोजगारी हटाने और कोटा बढ़ाने को लेकर एक रैली करेंगे. तेजस्वी ने अपने इस कार्यक्रम का नाम बेरोजगारी हटाओ आरक्षण बढ़ाओ यात्रा रखा है. सुपौल और भागलपुर जिलों
में भी अगले दो दिन में यह यात्रा निकलेगी.

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए 90 फीसदी आरक्षण होना चाहिए. मुझे समझ नहीं आता कि 10 प्रतिशत आरक्षण आर्थिक पिछड़ेपन पर क्यों दिया गया, जबकि किसी वर्ग ने न तो इसकी मांग की थी और न ही किसी आयोग या सर्वे में यह बात सामने आई. तेजस्वी यादव ने ट्वीट में जातीय जनगणना कराने, जातीय अनुपात में आरक्षण बढ़ाने, एससी/एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण 90 प्रतिशत, अतिपिछड़ों के लिए 40 प्रतिशत आरक्षण और निजी क्षेत्रों में आरक्षण की मांग की.