दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह कदम क्यों उठाया है इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है. माना जा रहा है की शरद पवार ने कल राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की नीयत पर शक नहीं किया जा सकता है.तारिक अनवर के इस्तीफा को इससे ही जोड़ कर देखा जा रहा है.

 

जबकि पवार लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों की आलोचना करते रहे हैं. शरद पवार मोदी की तारीफ करने से पहले विपक्षी दलों के बीच महागठबंधन बनाने की कोशिश कर चुके हैं. एक वक़्त तो राजनीति गलियारो में प्रधानमंत्री के तौर पर उनका भी नाम आ रहा था.

 

तारिक अनवर एनसीपी के संस्थापक सदस्य रहे हैं. 1999 में शरद पवार के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर एनसीपी बनाई थी. दिवंगत पीए संगमा, शरद पवार और तारिक अनवर ने सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. अब आएसा माना जा रहा है की तारिक अनवर फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लेंगे.