राजस्थान : राजस्थान अब चुनावों से ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम वसुंधरा सरकार के लिए चिंता का सबब बन सकती है। इसी के मद्देनजर आज वसुंधरा राजे ने नया राजनीतिक दांव चलते हुए जनता को पेट्रोल-डीजल की मार से बचाने के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगने वाले वैट को 4 प्रतिशत तक कम कर दिया है।
पेट्रोल-डीजल में ढाई रुपये की कमी आयेगी
वसुंधरा राजे ने ट्वीट पर यह जानकारी दी कि पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने से पडने वाले 2 हजार करोड़ के वित्तीय भार को जनहित में सरकार वहन करेगी। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ढाई रुपये की कमी आयेगी।
हमारी सरकार जनता की सरकार है
वसुंधरा राजे ने कहा है कि, हमारी सरकार जनता की सरकार है और जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है। हमने जनता की आवाज पर पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की है। इस कमी से आम व्यक्ति, किसान, नौकरीपेशा, विधार्थी, महिला और सभी वर्गों को राहत मिलेगी।