8 लेन एक्सप्रेसवे के खिलाफ आंदोलन में बुलावे पर गये हैं

चेन्नई : स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव को तिरूवनमलाई में किसानों के साथ मिलकर सलेम और चेन्नई के बीच आठ लेन की बनने वाली एक्सप्रेस वे का विरोध करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल योगेंद्र यादव को किसानों के साथ एक मैरिज हॉल में रखा गया है। तिरूवनमलाई के एसपी इस वक्त घटनास्थल पर मौजूद बताये जा रहे हैं। योगेंद्र यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, वो सिर्फ किसानों से बात करने आये थे। वो जानना चाहते थे क्या सचमुच किसान एक्सप्रेसवे के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, जब हम एक गांव से दूसरे गांव जा रहे थे तो पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।

योगेंद्र यादव ने कहा, हम यहां 8 लेन की बनने वाली एक्सप्रेस वे के खिलाफ चल रहे आंदोलन में बुलावे पर आये हैं। इस सारी घटना का वीडियो बना रहे हमारे साथी से मोबाइल छीन लिया गया और पुलिस ने उसके साथ हाथापाई भी की। हमें जबरदस्ती पुलिस वैन में डाला गया। हमें किसानों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस ने कहा हम किसानों से नहीं मिल सकते। हमें किसानों से मिलने से रोका गया।