शुक्रवार को मालदीव के माले वेलेना अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान को निर्माणाधीन रनवे पर सुरक्षित लैंड कराकर 136 सवारियों की जान बचा ली गई। विमान के दोनों टायर फट जाने की वजह से पायलट ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए प्लेन को निर्माणाधीन रनवे पर लैंड कराया। हालांकि रिपोर्टों की माने तो पायलट ने यह लैंडिग गलत सूचना मिलने की वजह से की, जहां निर्माणाधीन काम चल रहा था।
एयर इंडिया एआई 263 विमान में 136 यात्री सवार थे, जिनकी जान को पायलट की समझदारी ने बचा लिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से निकाल लिया गया।