अनुज अवस्थी, (मुंबई): द कपिल शर्मा शो के सबसे बड़े काॅमेडियन सुनील ग्रोवर उर्फ डाॅक्टर मशहूर गुलाटी एक नए अंदाज में अपना नया शो जियो धन-धना-धन लेकर आ रहे हैं। सुनील के इस नये शो का प्रोमो लांच हो चुका है। वे जल्दी आपको इस नए शो के साथ टीवी स्क्रीन पर दिखाई देंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिग बाॅस सीजन 11 की विनर शिल्पा सिंदे भी इस प्रोमो में दिखाई दे रही हैं।

तो एक बात तो साफ है कि सुनील ग्रोवर बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे के साथ वापस आ रहे हैं, तो छोटे पर्दे पर ही सही लेकिन हंसी के ठाहके जोरों से लगने वाले हैंबहराल, गुलाटी के फेंस बड़ी ही वेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे कि कब उन्हें सुनील को एक नए अवतार में देखने को मिलेगा। यहां पर गौर करने वाली बात ये भी होगी कि सुनील का ये शो द् कपिल शर्मा को किस तरह की टक्कर देता है।