हीरा के विभिन्न नाम-
हीरा को संस्कृत में- अर्क, कुलिश, विद्युत, हीरक,वज्रमणि आदि नामों से जानते हैं तो उर्दू में हीरे को अल्मास कहते हैं और अंग्रेजी में इसे Diamond(डायमंड) कहते हैं।
भारत में कहां पाया जाता है हीरा-
भारत में मध्य प्रदेश के जनपद पन्ना में, और दक्षिण भारत में गुंटूर, गोलकुंडा, बेल्लारी बेलपल्ली,उड़ीसा में कालाहांडी, बिहार में संबलपुर में हीरे पाए जाते हैं।
हीरा असली है या नकली जांच-परीक्षण~
1-हीरे को पानी में डुबाने पर पहले के जैसी ही चमक रहती है अगर चमक चली जाती है तो हीरा नकली होता है।
2- असली हीरे में प्रवेश किया हुआ प्रकाश वापस लौट आता है।
3- असली हीरे के सामने अंगुली दिखाने पर हीरे में उसका प्रतिबिंब नहीं दिखाई देता है।
4- असली हीरे से फूटा प्रकाश इंद्रधनुष के सात रंगों में दिखाई देता है।
5- असली हीरा शीतल होता है । नकली हीरा स्पर्श में गर्म मालूम पड़ता है । असली हीरा आग में जलाने से जल जाता है। असली हीरे के ऊपरी सिरे को देखने पर भी इंद्रधनुष के रंग दिखाई पड़ते हैं।